कब्जा मुक्त भूमि पर लगा सरकारी बोर्ड
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ के फ्रीगंज रोड पर स्थित सेना की भूमि को कब्जेधारियों से प्रशासन ने मुक्त करा कर सरकारी भूमि का बोर्ड लगा दिया है। बोर्ड पर लिखा है कि उक्त भूमि ग्राम असौड़ा के खसरा न.-2244, फौज पड़ाव, आर्मी सरकारी भूमि है।
बता दें कि कुछ लोगों ने फौज पड़ाव की भूमि पर रातों रात कब्जा कर लिया था जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपए आंकी गई। प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेकर बुलडोजर की मदद से बाऊंड्री वाल को गिरा दिया और सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करा लिया।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601


