18.40 लाख के नकली गहने बेचने के मामले में सर्राफ पर मुकदमा

0
208








18.40 लाख के नकली गहने बेचने के मामले में सर्राफ पर मुकदमा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस ने एक सर्राफ पर धोखाधड़ी कर 18 लाख 40 हजार रुपए के नकली गहने थमाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने गांव डूहरी निवासी प्रिया तोमर की तहरीर के आधार पर दिनेश कुमार खंडेलवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
प्रिया तोमर ने बताया कि 18 फरवरी 2024 को उनके पुत्र अंकित की शादी थी। उन्होंने अपने पुत्र अंकित की शादी के लिए दिनेश कुमार खंडेलवाल निवासी पिलखुवा से सोने के गहने बनवाए थे। सर्राफ ने 10 फरवरी को गहने सौंपकर 18 लाख 40 हजार ले लिए थे। शादी के कुछ दिन बहू ने जब गहने पहने तो वह काले पड़ गए। उन्होंने इसकी शिकायत सर्राफ से की जिसने गलती मानते हुए उन्हें नकली गहने देने की बात कबूल की। जिसके बाद सर्राफ की दुकान व घर पर गई तो पता चला कि सर्राफ परिवार समेत भाग गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सर्राफ दिनेश कुमार खंडेलवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

पुराना लेडीज पर्स, लिपस्टिक, इयररिंग, टॉपस, नेलपेंट लाओ छूट के साथ नया खरीद कर ले जाओ: 7055526511






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here