ठेकेदार को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
345








ठेकेदार को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में सिखेड़ा निवासी ठेकेदार अकबर मलिक की मौत के मामले में मृतक के भाई असलम मलिक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने फार्म हाउस स्वामी समेत चार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ठेकेदार अकबर मलिक की गुरुवार को गांव के पास स्थित फार्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि फार्म हाउस स्वामी पर मृतक अकबर का करीब 35 लाख रुपए बकाया था। तगादा करने पर अकबर दो दिन पहले फार्म हाउस स्वामी के पास नोएडा गया था। फार्म हाउस स्वामी ने मृतक के कागज फाड़कर रुपए देने से इनकार कर दिया था जिसके चलते अकबर ने आत्महत्या कर ली। सीओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर फार्महाउस स्वामी नोएडा निवासी अमित शर्मा समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला था जिसमें आत्महत्या की बात लिखी थी।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here