ट्रक में पीछे से घुसा कैंटर, कैंटर चालक की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर हुए एक सड़क हादसे में कैंटर चालक की मौत हो गई। यह मामला मंगलवार की रात का बताया जा रहा है। कैंटर ने आगे चल रहे ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे कैंटर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इतना ही नहीं कैंटर चालक कैंटर के केबिन में दब गया जिसे दमकल विभाग की टीम ने केबिन काटकर बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बिहार के नालंदा निवासी पिंटू चौहान पुत्र जय चौहान के रूप में हुई है। ट्रक चालक भोजपुर के हमीरपुर निवासी लड्डन का उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार एक ट्रक पेपर मिल का सामान लेकर मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रहा था। पीछे से एक कैंटर आ रहा था उसमे भी पेपर मिल का सामान लदा हुआ था। ट्रक जैसे ही कुचेसर चौपला के पास पहुंचा तो पीछे से आए कैंटर ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बाबूगढ़ विजय कुमार गुप्ता ने पुलिस फोर्स के साथ कैंटर चालक को कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और अस्पताल भर्ती कराया जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं ट्रक चालक का उपचार जारी है। इस दौरान ट्रक में लदा पेपर मिल का सामान सड़क पर बिखर गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों और सामान को हाईवे से हटवा कर यातायात सुचारु कराया।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़

