अभ्युद योजनान्तर्गत होने वाली यूपीएससी, नीट,जेईई के परीक्षार्थी जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्यालय से प्राप्त करें प्रवेश पत्र
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत दिनांक 07.12.2024 को आयोजित अभ्यर्थियों की परीक्षा के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी, हापुड़ हिमांशु गौतम आईएएस ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जानकारी दी है कि जनपद स्तर पर शैक्षणिक सत्र 2024-25 में यूपीएससी 586, नीट 278, जेईई 176 कुल 1040 इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। प्रतियोगी परीक्षा नीट—278 व जेईई—176 के अन्तर्गत प्राप्त अभ्यर्थियों की प्रवेश परीक्षा दिनांक 07.12.2024 को एस०एस०वी० इण्टर कॉलिज, दिल्ली रोड़, हापुड़ में प्रातः 09:00 बजे 11:00 बजे तक सम्पन्न कराई जायेगी। प्रतियोगी परीक्षा यूपीएसई/यूपीपीसीएस के अन्तर्गत प्राप्त 586 अभ्यर्थियों की प्रवेश परीक्षा दिनांक 07.12.2024 को एस०एस०वी० डिग्री कॉलिज, दिल्ली रोड़, हापुड़ में अपरान्हः 01:00 बजे 03:00 बजे तक सम्पन्न कराई जायेगी।
उक्त समस्त छात्रों के प्रवेश पत्र कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, हापुड़ के विभाग अन्तर्गत दिनांक 03.12.2024 से 06.12.2024 तक प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक कक्ष संख्या 7 तथा 26 से वितरित किये जाऐगें।