सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जगह-जगह ग्रामों में लगे कैम्प
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):उत्तर प्रदेश राज्य के समस्त जनपदों में दिनांक 19-24 दिसम्बर, 2024 के मध्य सुशासन सप्ताह-प्रशासन गाँव की ओर के आयोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद हापुड़ के विकास खण्ड सिम्भावली में लोक शिकायतों के निराकरण हेतु पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत श्यामपुर जटट तथा ग्राम दत्तियाना मे जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम दत्तियाना में पेन्शन सम्बन्धी समस्या का निस्तारण किया गया तथा स्व० वीर सिंह पुत्र श्री केवल राम के नाम से मृत्यु प्रमाण बनाने हेतु आवेदन प्राप्त हुआ, जिस पर ग्राम पंचायत द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। माह दिसम्बर, 2024 में आई०जी०आर०एस पोर्टल पर 42 शिकायतें प्राप्त हुई है, जिनका मौके पर जाकर भौतिक एवं स्थलीय सत्यापन कर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया गया है। विकास खण्ड सिम्भावली मे ऑनलाईन सर्विस जैसे- फैमिली आई०डी० के कुल 1290 आवेदन प्राप्त हुये, जिसमें सत्यापन उपरान्त 1252 बना दिया गया है तथा ग्राम पंचायतों मे पंचायत सहायक तथा ग्राम सचिव द्वारा बनाने का कार्य प्रगति पर है। विकास खण्ड के प्रत्येक गाँव में जीरो पावर्टी का कार्य चल रहा है जिसमे पंचायत सहायक, बी०सी० सखी तथा समूह सखी द्वारा ग्राम पंचायतों में कार्य किया जा रहा है, इसमें वर्तमान में 109 इम्यूनेटरों द्वारा कार्य किया जा रहा है।
सफलता की कहानीः- विकास खण्ड में 09 ग्राम पंचायतों में निपुणशाला का निर्माण कराया गया है। ग्राम बक्सर जूनियर स्कूल मे आधार शिला का निर्माण कराया गया है। विकास खण्ड के 20 ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर बनाये गये है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग “सुशासन सप्ताह” बनाया गया, जिसमें भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलिज सिखेड़ा में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत टीम द्वारा कैम्प आयोजित कर सभी बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं आंखो की जांच कर चिकित्सा अधीक्षक सिखेड़ा एवं प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलिज सिखेड़ा द्वारा 51 बच्चों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731