हापुड़ में सोने के जेवर विश्वसनीय प्रतिष्ठान से ही खरीदें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शादी-विवाह आदि का सीजन शुरु हो गया और हापुड़ में सोने व अन्य धातुओं के जेवर बेचने वालों की दुकानें सज गई है औऱ दलाल भी सक्रिय हो उठे है।
सरकार ने सोने के जेवरात पर हालमार्क लगाना जरुरी कर दिया है, परंतु कुछ दुकानदार जेवर पर नकली हालमार्क लगा कर ग्राहक को जेवर बेच रहे है ऐसे दुकानदार पकड़े जा चुके है। उपभोक्ता हालमार्क की जांच अवश्य करा लें।
दलाल भी सक्रिय है, जो भोले-भाले लोगों को जेवर खरीदने के लिए ऐसे ठिकानों पर ले जाते है, जो नकली जेवर बेचते है। ये जेवर सोना, पीतल और तांबे के मिश्रण से तैयार किए जाते है और देखने में हू-बू-हू सोने के लगते है।
बता दें कि हापुड़ सोने के नकली जेवरात तैयार करने का बड़ा अड्डा है। हापुड़ में तैयार नकली जेवर उड़ीसा, महाराष्ट्र, बंगाल तक सप्लाई किए जा रहे है।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545