हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): करीब एक हफ्ते पहले हापुड़ के मोहल्ला न्यू शिवपुरी में बायो फ्यूल व्यापारी के प्रतिष्ठान पर हुई जीएसटी की एसआईबी की छापामार कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति अभी भी बनी हुई है, टीम दस्तावेजों को लगातार खंगाल रही है जिससे व्यापारी के पसीने छूटने बंद नहीं हो रहे।
ज्ञात हो कि शुक्रवार को गाजियाबाद की एसआईबी टीम के डिप्टी कमिश्नर बी के दीपंकर ने हापुड़ के न्यू शिवपुरी में रेवती इंटरप्राइजेज के नाम से घर के पते पर चल रही एक रजिस्टर्ड फर्म पर छापा मारा था और उन्होंने जाते ही टैक्स चोरी की संभावना के मद्देनजर दस्तावेजों को टटोलना शुरू कर दिया। जब दस्तावेजों की जांच शुरू हुई तो पता चला कि मोहल्ला किशनगंज में भी फर्म संचालित की जा रही है जिसके जरिए बायो ईंधन की खरीद फरोख्त हो रही है। फर्म गुजरात में भी पंजीकृत है। वहां भी फर्म के द्वारा बायो ईंधन का व्यापार किया जाता है। आपको बता दें कि टैक्स चोरी की सूचना पर टीम ने फैक्ट्री को रडार पर लिया और 15 लाख से अधिक की टैक्स चोरी का मामला सामने आया। इसके बाद टीम ने छापामार कार्रवाई की। किशनगंज में भी हुई छापामार कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति बनी रही। दस्तावेजों की जांच अभी भी जारी है। सूत्रों ने बताया कि गलत तरीके से आईटीसी भरकर जीएसटी की चोरी भी हुई है।
कपड़े, कंबल, पर्दे, जूते आदि घर बैठे लौंडरी व ड्राईक्लीन कराएं: 7668818523