हापुड़ के व्यापारी नेताओं को व्यापार मंडल में मिली बड़ी जिम्मेदारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के व्यापारी नेताओं को उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह दायित्व संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने अलीगढ़ में आयोजित व्यापारियों के एक समारोह में सौंपी। समारोह में उपस्थित सभी व्यापारियों ने एकजुटता के साथ व्यापारिक हितों की रक्षा करने और शोषण के विरुध्द लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।
हापुड़ के व्यापारी नेता संजय कृपाल को प्रदेश उपाध्यक्ष, विजय अग्रवाल रविन्द्रा आयल मिल को प्रदेश संयुक्त महामंत्री, अमन गुप्ता को प्रदेश कोषाध्यक्ष, बिजेन्द्र पंसारी व कपिल एस एम को प्रदेश सचिव, सौरभ अग्रवाल को युवा विंग का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया। सभी नियुक्त पदाधिकारियों को समारोह में शपथ दिलाई गई।
उक्त व्यापारियों के उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश में प्रदेश स्तर पर नियुक्ति होने पर हापुड़ के व्यापारियों ने हर्ष व्यक्त किए है।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706
