हापुड़ के आतिशबाज को अमरोहा डीएम का नोटिस

0
62








हापुड़ के आतिशबाज को अमरोहा डीएम का नोटिस

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अमरोहा में आतिशबाज हापुड़ के सैफुर्रहमान को जिलाधिकारी (अमरोहा) निधि गुप्ता ने की नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का मौका दिया है।

बता दें कि हापुड़ का आतिशबाज सैफुर्रहमान अमरोहा के थाना रजबपुर क्षेत्र के गांव अतरासी कला में एक पटाखा फैक्ट्री का संचालन करता है जिसमें सोमवार को हुए एक घातक विस्फोट में 4 महिला श्रमिकों की जान चली गई तथा 9 मजदूर घायल हो गए।

डीएम ने हापुड़ निवासी फैक्ट्री संचालक सैफुर्रहमान को नोटिस जारी किया है। तीन दिन के भीतर अपना पक्ष प्रस्तुत करने का मौका दिया है। उधर, डीएम निधि गुप्ता ने जिले में संचालित सभी पटाखा फैक्ट्रियों की जांच कराने का निर्देश जारी किया है। अग्निशमन एवं पुलिस विभाग के साथ ही संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में संचालित पटाखा फैक्ट्री और आतिशबाजी गोदामों की जांच कर मानकों को परखेंगे।

गौरतलब है कि रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव अतरासी कलां में आबादी से करीव एक किमी दूर खेतों में संचालित की जा रही एक पटाखा फैक्ट्री में बीते सोमवार को विस्फोट हो गया था। हादसे में जहां चार महिला मजदूरों की मौत हुई थी तो वहीं नौ अन्य मजदूर झुलसे थे। डीएम ने एडीएम वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में इस बावत मजिस्ट्रियल जांच का आदेश जारी कर कमेटी गठित की है। बुधवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में जांच कमेटी ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच भी की।

जांच समिति अब आसपास के लोगों और घायलों से पूछताछ करेगी, जिसके बाद रिपोर्ट डीएम को सौंपो जाएगी। डीएम निधि गुप्ता ने जिले में संचालित सभी पटाखा फैक्ट्री व आतिशबाजी गोदामों की जांच करने का निर्देश जारी किया है।

लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here