हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के ततारपुर के पास स्थित नए बाईपास पर सोमवार की सुबह दिल्ली से आ रही एक बस अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। इस दौरान बस क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को साइड कराया और जांच शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह एक निजी बस दिल्ली से गढ़ की ओर जा रही थी। जैसे ही वह ततारपुर के पास नए बाईपास पर पहुंची तो अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बस क्षतिग्रस्त हो गई। राहत की बात यह रही इस दौरान किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन को साइड कराया।