
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भाई और बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक भैय्या दूज पर्व गुरुवार को हापुड़ में धूमधाम के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने भाई को तिलक लगाकर रक्षा का वृत लिया बहनों ने भाई की प्रसन्नता व दीर्घ आयु की कामना की औप स्वादिष्ट भोजन कराकर तिलक लगाया तथा भाईयों ने बहनों को उपहार दिए।
























