
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली पुलिस ने गांव उपेड़ा निवासी राजू पुत्र सतपाल की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए उपेड़ा के ही इमरान पुत्र अनीश, साहिल व समीर पुत्रगण मुनव्वर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बुधवार की रात करीब 10:45 बजे मुकदमा दर्ज किया।
राजू ने बताया कि वह अपने घर से गली में जा रहा था। तभी आरोपी से उसकी कहानी हो गई। पटाखे फोड़ने को लेकर गाली-गलौज शुरू हुई। तीनों ने मिलकर उसके साथ मार पिटाई की। उसके सिर में डंडे मारे जिससे वह घायल हो गया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
























