हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में एक तरफ कोरोना मरीजों के आंकड़ों में लगातार कमी आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ ब्लैक फंगस ने अब प्रशासन की चिंता को बढ़ा दिया है। जनपद हापुड़ के तीन और मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। इन तीन केसों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है।
एक साथ मिले ब्लैक फंगस के तीन मामलों में से दो ऐसे व्यक्ति हैं जो कि हाल ही में कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए थे जबकि एक का उपचार अस्पताल में जारी है। कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए दोनों मरीजों की उम्र 55 वर्ष है। बता दें कि तीनों मरीजों को विभाग ने मेरठ रेफर कर दिया है। जनपद में ब्लैक फंगस के अब तक चार मामले सामने आ चुके हैं।
Mummy’s Kitchen : लंच और डिनर की होम डिलीवरी के लिए कॉल करें: 9358234622, 8193940941
