हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की तीन विधानसभा सीटों पर गुरुवार को आए चुनाव परिणामों ने सटोरियों की आंखें खोल दी और प्रत्याशियों की हार जीत पर लगे करीब दस करोड़ के सट्टे के भुगतान पर संकट के बादल मंडरा रहे है।
जनपद की धौलाना सीट से भाजपा के धर्मेश तोमर, हापुड़ सीट से भाजपा के विजयपाल आढ़ती तथा गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट से भाजपा के हरेंद्र चौधरी को विजयी घोषित किया गया है। इस चुनाव में सबसे अधिक सट्टेबाजी हापुड़ विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी विजयपाल आढ़ती व रालोद-सपा गठबंधन के प्रत्याशी गजराज सिंह की हार-जीत हुई। सटोरिए गजराज सिंह के पक्ष में हवा बनाते रहे और शुरु से ही विजयी प्रत्याशी बताते रहे पूरी सट्टेबाजी की कमान एक ही कुख्यात सटोरिए के हाथ मे रही। अनुमान है कि गजराज की जीत पर करीब दस करोड़ रुपए के सट्टे का कारोबार हुआ, अब चुनाव परिणाम उल्टा आने से भुगतान का संकट पैदा हो गया है और सटोरियों के मुंह लटके है।
मकान व दुकान किराए पर देने, खरीदने या बेचने के लिए संपर्क करें. Call 9540030099

