हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देशभर में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा का प्रभाव मंगलवार को हापुड़ में भी देखने को मिला। भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री डॉ विकास अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपाई राजेश वर्मा लल्लू, जिला महामंत्री पुनीत गोयल की अगुवाई में सैकड़ों भाजपाई मंगलवार की सुबह हाथों में झाड़ू लेकर बराही मोहल्ला, कबाड़ी बाजार, और गूली आदि स्थानों पर सफाई अभियान चलाया, साथ ही लोगों को संदेश दिया कि स्वच्छता में ही सबका भला है और रोग निकट नहीं फटकता है।
स्वच्छता अभियान के तहत भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सफाई कर्मचारियों को माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया और कहा कि सफाई कर्मचारियों के स्वच्छता अभियान में दिए जा रहे योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनका सम्मान भाजपा के लिए गर्व की बात है।