
बाइक चोर गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा,सात बाइक बरामद
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना हापुड़ देहात पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यो की तलाश में जुटी है।पुलिस ने पकडे गये गिरोह के सदस्यो के कब्जे व निशानदेही पर एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न जनपदों से चोरी की गई सात मोटर साइकिल व तीन फर्जी नम्बर प्लेट एवं अवैध तमंचा व कारतूस तथा चाकू बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एनसीआर क्षेत्र व अन्य जनपदों से वाहनों को चोरी करके उनके चेसिस व इंजन नम्बर से छेड़छाड़ कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर व अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध जनपद हापुड़, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर व मेरठ में चोरी व आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के करीब पांच दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।आरोपी नई बस्ती किठौर का दानिश,हाफिजपुर के भटैल का अजय तथा मसूरी गाजियाबाद का सद्दाम है।पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।गैंग के सदस्य पहले रैकी करते थे और फिर घटना को अंजाम देते थे।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

























