हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ऊर्जा निगम के बकाएदारों के लिए बड़ी खबर है। 15 हजार बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए हैं जबकि ढाई सौ पर मुकदमा दर्ज किया है। एकमुश्त समाधान योजना में पंजीकरण के बाद भी करीब 40 फीसदी उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर रहे। तीनों डिवीजन में ऐसे करीब 15 हजार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए हैं। इनमे से 70 फ़ीसदी की दोबारा जांच कर करीब 70 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। निगम की कार्रवाई से हड़कंप मचा है।
जनपद के 1.61 लाख उपभोक्ताओं पर निगम का करीब 222 करोड़ रुपए बकाया है। यह उपभोक्ता ओटीएस के पात्रता में आ रहे हैं। योजना में अब तक 35 करोड़ की वसूली हो चुकी है। इससे कई गुना राजस्व बिना योजना में पंजीकरण के भी निगम को मिला है लेकिन कुछ बकाएदार अभी भी नहीं जाग रहे। ऐसे में शिकंजा कसने के लिए हापुड़ डिवीजन में पांच हजार से अधिक उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए हैं। अन्य डिवीजन में 10 हजार से ज्यादा कनेक्शन काटे गए हैं। बकाएदाओं पर नकेल कसने के लिए कदम उठाया गया है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
