पिलखुवा नगर पालिका ने जमीन को अवैध कब्जे से कराया मुक्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा नगर पालिका परिषद की टीम ने अवैध कब्जे को कब्जा मुक्त करने के लिए अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान की हापुड़ नगर पालिका परिषद को भी जरूरत है। पिलखुवा नगर पालिका ने मंगलवार को अभियान चलाकर गांव खेड़ा और बजरंगपुरी में पालिका की जमीन से अवैध कब्जा हटवाया। जमीन की पैमाइश करने के बाद पालिका का बोर्ड लगवा दिया। पालिका ने अभी तक आठ संपत्तियों की पैमाइश कराकर अपने कब्जे में लिया है। नगर पालिका परिषद पिलखुवा के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को गांव खेड़ा व बजरंगपुरी में नगर पालिका की चार संपत्तियों की कंप्यूटर द्वारा पैमाइश करा कर अपने कब्जे में लिया गया जिसके स्थान पर पालिका की भूमि का न्यायालय में वाद भी चल रहा है। पालिका अध्यक्ष विभु बंसल ने बताया कि पालिका की भूमि पर भूमाफिया द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटवाया जा रहा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545
