फारेस्ट रेंजर की बड़ी कार्रवाई: आम की लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा, अवैध आरा मशीन पर लगाई सील
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी की तस्करी करने वालों और अवैध रूप से संचालित आरा मशीन के खिलाफ कार्रवाई की है। हापुड़ फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्रकांड़ पाल के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की है जिससे आरा मशीन संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी है। वन विभाग के रेंजर मुकेश चंद्रकांड़ पाल का कहना है कि किसी भी स्थिति में अवैध आरा मशीनों का संचालन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के पास स्थित श्यामपुर रोड पर अवैध आरा मशीन संचालित की जा रही थी। वन विभाग के अधिकारियों को मंगलवार की रात इनपुट मिला कि के आम से भरा ट्रक एक आरा मशीन पर पहुंचा है। सूचना को सटीक मानकर वन विभाग के हापुड़ फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्रकांड़ पाल ने टीम का गठन किया। टीम के साथ वह खुद मौके पर पहुंचे और वाहन के चालक से आम की लकड़ी से संबंधित कागज मांगे। वह कोई कागजात नहीं दिखा पाया। इसके बाद उन्होंने तुरंत आम की लकड़ी से भरे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
वन विभाग को जानकारी करने पर पता चला कि यह आरा मशीन पिंटू की है जो कि अवैध रूप से संचालित हो रही थी। अवैध रूप से संचालित पिंटू की आरा मशीन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने उसे बुधवार सील कर दिया। वन विभाग की इस कार्रवाई के दौरान वन दारोगा गौरव कुमार गर्ग, वनरक्षक सरिता भट्ट, वनरक्षक राहुल सिंह, भारत, नितेश, पारस आदि मौजूद रहे।