बृजघाट पर भिखारियों ने डाला डेरा

0
26
Lavc57.107.100








बृजघाट पर भिखारियों ने डाला डेरा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बृजघाट गंगा तट पर ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर 10-15 लाख श्रध्दालुओं की भीड़ गंगा स्नान हेतु उमड़ने के मद्दे नजर भिखारियों ने बृजघाट पहुंचकर डेरा डालना शुरु कर दिया है। भिखारियों के परिवार अन्य स्थानों से बृजघाट पहुंच रहे है और इधर-उधर डेरा डाल कर रह रहे हैं।

मान्यता है कि ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करने के दान करने का महत्व है और असहाय लोगों को भोजन कराने से पुण्य मिलता है।

यदि बृजघाट के पूर्व घटनाक्रमों पर नजर डालें, तो ये भिखारी श्रद्धालुओं के साथ दान आदि लेने के लिए छीना झपटी तो करते ही है, साथ ही मौका पड़ने पर सामान भी उड़ा देते हैं।

भिखारियों के गैंग में शामिल नाबालिग गंगा धार पर श्रद्धालुओं के वस्त्र, नकदी मोबाइल आदि भी ले उड़ते है। पुलिस को भिखारियों की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखने की जरूरत है।

10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here