बाबूगढ़, गढ़ और बहादुरगढ़ थाने में 3.5 करोड़ से बनेंगे बैरक

0
72
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पुलिसकर्मियों की आवासीय सुविधा को देखते हुए अब जल्द ही जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर, बाबूगढ़ और बहादुरगढ़ थाने में बैरक का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए साढ़े तीन करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल गई है। उम्मीद है कि इसी हफ्ते धौलाना और हाफिजपुर थाने में भी बैरक निर्माण की स्वीकृति मिल सकती है। इन थानों में बैरक ना होने की वजह से पुलिसकर्मियों को कस्बे की दौड़ लगानी पड़ती है। आने-जाने में काफी समय बर्बाद होता है। वहीं जिन थानों में बैरक बनी हुई है वहां पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ रहते हैं।
कार्यदाई संस्था सीएनडीएस में पांच थानों में बैरक निर्माण कराने के लिए गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा था जिनमें से तीन थानों में बैरक निर्माण के लिए शासन ने साढ़े तीन करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है जिससे पुलिसकर्मियों को आवासीय सुविधाएं मिल सकेंगी।

चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here