सरसों, गेहूं, चना समेत सात के वायदा कारोबार पर रोक

0
15495
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बढ़ती महंगाई को देखते हुए केंद्र सरकार ने सरसों, चना, गेहूं, सोयाबीन, गैर बासमती चावल, कच्चा पाम ऑयल और मूंग के वायदा कारोबार पर रोक लगा दी है। वित्त मंत्रालय द्वारा सोमवार को लगाई गई यह रोक अगले एक साल तक के लिए लगाई गई है।
जाने क्यों लगाई रोक:
नवंबर की थोक महंगाई दर 14.23% के साथ अप्रैल, 2005 के बाद के शीर्ष स्तर पर पहुंच गई है। नवंबर की खुदरा महंगाई दर भी बढ़ोतरी के साथ 4.91 प्रतिशत पर पहुंच गई है। समीक्षाधीन महीने में खाद्य तेल के की वनस्पति की खुदरा महंगाई दर में 29% से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दाल के खुदरा दाम में इस अवधि के दौरान 3.18 प्रतिशत का इजाफा हुआ है जिसके चलते सरकार ने कच्चे पाम तेल के साथ सरसों और सोया के वायदा कारोबार पर भी रोक लगा दी है। बता दें कि जिन वस्तुओं में तेजी रहती है सटोरिए उसे और हवा देते हैं जिसके चलते रोक लगाई गई है। खाला की वायदा कारोबार में कोई फिजिकल डिलीवरी नहीं होती है।

हापुड़ में खुल गया UP37 THE CAFE, 7300714249