बाबूगढ़: अज्ञात वाहन ने गाड़ी में मारी टक्कर, पांच घायल
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के पुराने हाईवे पर बीती रात करीब 12:30 बजे हुए सड़क हादसे में एक गाड़ी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। शनिवार की रात्रि में लगभग साढ़े 12 बजे हुए सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला शनिवार की रात करीब 12.30 बजे के आसपास का है जब पुराने हाइवे पर स्थित शिवा ढाबे के पास दिल्ली नंबर की एक कार को किसी अज्ञात वाहन से टक्कर मार दी जिसमें वरुण पुत्र अशोक निवासी अतरपुरा, कुणाल पुत्र यशपाल निवासी अतरपुरा, राहुल निवासी दिल्ली, प्रथम पुत्र मनोज निवासी अतरपुरा, अन्नू निवासी मेरठ घायल हो गए जिनमे से एक व्यक्ति की हालत गंभीर है जिन्हें पुलिस ने सीएचसी हापुड़ में भर्ती कराकर परिजनों को सूचना दे दी है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
