बाबूगढ़: रिफाइंड ऑयल गोदाम में लगी भयंकर आग
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बाबूगढ़ छावनी में चंडी मंदिर के पास स्थित परचून रिफाइंड ऑयल गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई जिससे वहां रखा सामान धू-धूकर जलने लगा। आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और मामले की जानकारी मिलने पर बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जिन्होंने दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पर सीएफओ मनु शर्मा मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। शनिवार के सुबह 9:00 बजे तक आग पर पूरी तरीके से काबू नहीं पाया जा सका था। इस दौरान लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। मामले की जांच जारी है कि आखिर आग कैसे लगी?
बाबूगढ़ छावनी निवासी कपिल सिंहल का चंडी मंदिर के पास परचून रिफाइंड ऑयल का गोडाउन है जहां शनिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। आग इतनी भयंकर थी कि बहुत दूर से ही धुआं उठता देखा जा सकता था। मामले की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214