बाबूगढ़: कड़ी पटिया की छत आंधी में गिरने से परिजन घायल
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव होशियारपुर गढ़ी में दिव्यांग वीरपाल के मकान की कड़ी-पटिया की छत आंधी में गिर गई। इस दौरान दिव्यांग पत्नी पुष्पा देवी, बेटी भारती तथा बेटा हर्ष घायल हो गए। गनीमत रही किसी को गंभीर चोट नहीं आई। सूचना पर बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान परिवार का काफी नुकसान हो गया। फ्रिज व अंदर रखा फर्नीचर भी क्षतिग्रस्त हो गया।
शुक्रवार की रात जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में जबरदस्त आंधी के कारण वीरपाल पुत्र रूपी सिंह की मकान की कड़ी पटिया की छत जगह-जगह से नीचे आ गिरी। इस दौरान परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घर में वीरपाल की पत्नी पुष्पा, बेटी 18 वर्षीय भारती तथा बेटा 16 वर्षीय हर्ष घर में मौजूद थे जो कि चोटिल हो गए। इस दौरान घरेलू सामान, फर्नीचर, फ्रिज, पंखे आदि क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही किसी को ज्यादा चोट नहीं आई।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244

