बाबूगढ़: पैदल जा रहे व्यक्ति की गाड़ी की चपेट में आने से मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नए हाईवे पर स्थित शिवा ढाबा के पास एक गाड़ी की चपेट में आने से पैदल जा रहे व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर कार सवार घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि मामला रविवार की सुबह करीब 8:30 बजे का है जब मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाते समय जैसे ही एक गाड़ी शिवा ढाबे के पास पहुंची तो पैदल जा रहा व्यक्ति गाड़ी की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। गाड़ी अजीम पुत्र मुमताज निवासी मोहल्ला मकबरा थाना कटघर जनपद मुरादाबाद चला रहा था जो कि इस दौरान घायल हो गया। सूचना पर बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान का प्रयास शुरू किया। साथ ही चालक को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। इस दौरान यातायात अवरुद्ध हो गया जिसके बाद पुलिस ने हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया।
डॉ. खरे नर्सिंग होम में बैठ रहे हैं नामी चिकित्सक: 9193376377

