बाबा साहेब ने सदैव समाज हित में कार्य किए:जिलाधिकारी
हापुड,सूवि(ehapurnews.com):हापुड़ के कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने डा.अम्बेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके व माल्यार्पण करके श्रध्दासुमन अर्पित किए। इसके उपरांत एकेपी की छात्राओं द्वारा गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके उपरांत जिला अधिकारी ने एकेपी की छात्राओं को पुरस्कृत वितरित किया तथा बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर की जयंती पर अपने विचार व्यक्त कर कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने समाज के हित में बहुत से कार्य किये। इसी के साथ उन्होंने महिलाओं की उन्नति के लिए कार्य किये। समाज में सभी को समानता, शिक्षा दिलाने के लिए बहुत संघर्ष किया।इसके उपरांत अपर जिला अधिकारी श्री संदीप कुमार, उप जिला अधिकारी श्री मनोज कुमार तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुनील कुमार त्यागी ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया l
बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे l
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
