हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर में जहरीले सांप ने लोगों के साथ-साथ पुलिस, वन विभाग की नाक में दम कर दिया है। तीन लोगों की मौत का कारण बनने के बाद सांप ने दो अन्य लोगों को भी काट लिया। अभी तक सांप पांच लोगों को काट चुका है जिनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग व पुलिस के लिए सांप को पकड़ना सर दर्द बन चुका है। मंगलवार को वन विभाग की टीम ने अभियान चलाकर एक सांप को तो पकड़ा लेकिन उसके बावजूद भी मंगलवार की देर रात एक जहरीले सांप ने ग्रामीण को काट लिया। ऐसे में सांप को पकड़ने के लिए पुलिस ने अब बीन का सहारा लिया है। सपेरा बीन बजाकर सांप को पकड़ने का प्रयास कर रहा है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़