हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में कई महीनों से वांछित चल रहे आरोपियों के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप ने बताया कि कुछ दिन पहले मोहल्ला हर्ष विहार के उमेश और मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के गांव कबट्टा के वंशु के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। था दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं। न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंटी जारी किए थे। फिर भी आरोपी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया। इसके बाद आरोपियों के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपियों के घर कुर्की का...