हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गिरोह के तीन शातिर लुटेरों पर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की तहरीर पर तीनों पर केस दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दिल्ली की पंजाबी बस्ती के विनय, उत्तर दिल्ली के गोपाल उर्फ रिंकू, अमृत कौर टैंक व करौली बाग रोड के साहिल के गिरोह के शातिर लुटेरे हैं। तीनों के खिलाफ जिले के कई थानों में आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।