मकान मालिक को बेहोश कर जेवर व नकदी उड़ाने वाला गिरफ्तार

0
98
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

मकान मालिक को बेहोश कर जेवर व नकदी उड़ाने वाला गिरफ्तार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जो मकान किराए पर लेकर मकान मालिक व परिवारजनों से गहरी दोस्ती बना लेता था और उसके बाद मौका मिलने पर परिवारजनों को नींद की गोलियां आदि खिलाकर जेवर व नकदी आदि ले उड़ता था। पुलिस ने बताया कि पुलिस आरक्षी विक्रम सिंह व फिरोज रात में ड्यूटी पर रजनी विहार के निकट गश्त कर रहे थे कि उन्होंने एक सदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोक लिया। पुलिस ने व्यक्ति के कब्जे से सोने व चांदी के जेवर तथा दो हजार रुपए नकद बरामद किए है। आरोपी जनपद गौतमबुद्द नगर के थाना विसरक की शंकर विहार कालोनी का हिमांशु शर्मा है। पूछताछ के दौरान हिमांशु ने पुलिस को बताया कि वह अलग-अलग स्थानों पर किराए पर कमरा लेकर रहता है और मौका मिलने पर परिवारजनों को नशीला पदार्थ खिला कर चांदी व सोने के जेवर तथा नकदी आदि ले उड़ता है। हिमांशु पिलखुवा के मकान मालिक पवन को बेहोश करके जेवर आदि ले उड़ा था। आरोपी व पिलखुवा व थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।

BRIDAL MAKEUP पर 10% छूट, FREE JEWELLERY: 8218124225

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here