जैन समाज के अनिल जैन अध्यक्ष व आकाश जैन मंत्री निर्वाचित
हापुड़, सीमन/सुरेश जैन(ehapurnews.com): श्री दिगम्बर जैन समाज हापुड के लिए अनिल जैन एक बार फिर अध्यक्ष चुन लिए गए है। श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार हापुड पर चुनाव अधिकारी सुरेश चन्द जैन पत्रकार की उपस्थिति मे चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव मे साधारण सभा से चुने गए 14 सदस्यो, 2 आजीवन सदस्य तथा 1 संरक्षक सदस्य ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया।निम्न पदाधिकारी निर्वाचित घोषित किए गए। सर्व श्री अनिल जैन-अध्यक्ष, सुधीर जैन-उपाध्यक्ष,अशोक जैन-महामंत्री,सुशील जैन-कोषाध्यक्ष,आकाश जैन-मंत्री निर्वाचित हुए।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457


