महाकुंभ से लौटी गढ़ डिपो की 105 बसें

0
101







महाकुंभ से लौटी गढ़ डिपो की 105 बसें

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर रोडवेज डिपो की बसें महाकुंभ से लौट आई है जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी। इन बसों का संचालन विभिन्न मार्गों पर किया जाएगा। पिछले 40 दिनों से डिपो की 105 बसें महाकुंभ में गई हुई थी जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
गढ़मुक्तेश्वर डिपो के एआरएम हेमंत मिश्रा ने बताया कि महाकुंभ प्रयागराज में 21 जनवरी से डिपो की 105 बसें प्रयागराज भेजी गई थी। यह बसें वापस लौट आई हैं। अब जल्द ही बस और स्टाफ के लौटने से स्थानीय बस अड्डे से दिल्ली, मुरादाबाद, अमरोहा, बरेली, लखनऊ, मेरठ, अलीगढ़, आगरा आदि शहर आने-वाले यात्रियों के लिए संचालन होगा। दो दिनों में बसों की मरम्मत कराई जाएगी। चालक परिचालक भी दो दिन आराम करेंगे। इसके पश्चात बसों का संचालन फिर से शुरू होगा।

सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here