हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रामनवमी के पावन अवसर पर भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के तत्वाधान में चल रहा अखंड श्रीरामचरित मानस पाठ पूर्ण श्रद्धा से किया गया। रामायण पाठ पूरा होने के बाद हवन, कीर्तन तथा भंडारा हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। दोपहर अभिजीत मुहूर्त में भगवान श्री राम का विशेष पूजन कर आरती की गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय, डॉ0 वासुदेव शर्मा, पंडित व्रजेश कौशिक, पंडित अजय पाण्डेय, पंडित शैलेन्द्र अवस्थी, एस्ट्रो धर्मेंद्र बंसल सुभाष कंसल मंदिर पुजारी पंडित नीरज मिश्रा, भरत श्रीहान पाण्डेय आदि रहे। महासभा महामंत्री अनिशा सोनी पाण्डेय ने नवरात्रि व्रत के अंतिम दिन नवमी तिथि को माता के नौ स्वरुप 9 कन्यापूजन कर भोजन प्रसाद ग्रहण कराकर उपहार भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। व्रत का पारण कल दशमी तिथि को किया जाएगा।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
