हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पतितपावनी, मोक्षदायिनी मां गंगा भारतीय सांस्कृतिक वैभव, श्रद्धा और आस्था का प्रतीक मानी जाती है। मां गंगा की निर्मलता व अविरलता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अखंड ज्योत पदयात्रा का आयोजन किया गया है। अखंड ज्योत में शामिल लोगों का दावा है कि यह भारत की सबसे लंबी अखंड ज्योत पदयात्रा है जो 11 मार्च को गंगोत्री से मशाल के साथ शुरू हुई और दो अप्रैल को विभिन्न धार्मिक स्थलों से होते हुए 1650 किलोमीटर का सफर तय कर पटना पहुंचेगी। मैराथन यात्रा शुक्रवार को जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी बृजघाट पहुंची जहां IDTPS ने मुख्य संयोजक कैप्टन प्रवीण कुमार के नेतृत्व में गंगा आरती की। इस दौरान संस्था के प्रदेश संयोजक सरोज मिश्रा, सह संयोजक सर्वेश राय आदि मौजूद रहे। संस्था का उद्देश्य युवाओं को जोड़कर साथ चलना है और लोगों को जागरुक करना है।
हर-हर गंगे के उद्घोष के साथ मैराथन यात्रा गढ़मुक्तेश्वर से आगे बढ़ी। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा मैराथन में शामिल हुए जो लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
Home शहर चुनें Garh Mukteshwar News | गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़ VIDEO: तीर्थ नगरी पहुंची अखंड ज्योत पदयात्रा