हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ के गांव होशियारपुर गढ़ी में पैसों के लेनदेन को लेकर लाठी-डंडों से लेस तीन लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल को हापुड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार गांव होशियारपुर गढ़ी का संजीव कुमार शनिवार की रात को दूध निकलवाने हेतु जा रहा था कि कुछ दूरी पर पैसों के लेन देन को लेकर प्रिंस, व दो अन्य लोगों ने संजीव पर हमला कर दिया। और लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा। संजीव को काफी चोटे आई है और घायल अवस्था में उसे हापुड़ के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। संजीव के भाई सचिन कुमार ने इस सिलसिले में थाना बाबूगढ़ में प्रिंस व उसके पिता तथा एक अन्य विशाल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
