हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की रात को एक युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर निवासी 28 वर्षीय राहुल पुत्र सुखदेव किसी काम से नेशनल हाईवे पर गया हुआ था। सड़क पार करते समय दिल्ली की ओर से मुरादाबाद की ओर जा रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मचा है।
एक फोन पर कराएं दुकान, स्कूल का इंश्योरेंस: 9756129288