ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के स्याना चौपला के पास स्थित गढ़ फाटक पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान 34 वर्षीय उदय पुत्र चंद्रभान निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को मामले से अवगत करा दिया है।
मामला गुरुवार का है जब उदय ने सुबह करीब 11:20 पर मुरादाबाद से गढ़ की तरफ जा रही मालगाड़ी के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
