पानी की टंकी पर चढ़े कामगार की गिरकर हुई मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के मसूरी-गुलावठी रोड के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फेस एक में पानी की टंकी से गिरकर एक कामगार की मौत हो गई। घटना स्थल पर अन्य लोग एकत्र हो गए। बताया जा रहा है कि मृतक कामगार नशे में था जिसने संतुलन खो दिया और वह नीचे गिर गया। मृतक की पहचान फर्रुखाबाद निवासी अमित के रूप में हुई है।
मामला सोमवार की शाम लगभग 7:00 बजे के आसपास का है। जब कामगार नशे की हालत में पानी की टंकी पर चढ़ गया और अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। टंकी पर चढ़ते ही कामगार ने संतुलन खो दिया। पुलिस ने घायल अमित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलाना में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजनों को पुलिस ने मामले से अवगत कराया।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
