हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के निज़ामपुर बाईपास के पास एक सूटकेस में महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। राहगीरों की नजर जब शव पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव एक दिन पुराना बताया जा रहा है।
हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि शव हाईवे किनारे पैरेलल रोड पर लाल रंग के सूटकेस में पड़ा था जिसमे लाश मिली है। लाश एक दिन पुरानी बताई जा रही है। महिला की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष रही होगी। मामला शनिवार की सुबह का है जब लोग हापुड़ के निजामपुर बाईपास पर पहुंचे। हाईवे किनारे एक लाल रंग के सूटकेस में महिला का शव देख उनके होश उड़ गए। लोगों ने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर हापुड़ कोतवाली पुलिस, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस सीसीटीवी व सर्विलेंस की मदद से मामले के खुलासे में लग गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि मृतका के शरीर पर चोटों के निशान है। ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की अन्यत्र हत्या कर शव को सूटकेस में बंद करके हापुड़ में फैंका गया है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181