गृह क्लेश से परेशान महिला ने लगाई गंगा में छलांग, बचाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में गृह क्लेश से परेशान महिला ने गंगा में चलांग लगा दी जिसने आत्महत्या करने की कोशिश की। तट पर मौजूद मल्लाहों ने उसे सकुशल बचा लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को समझाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
गाजियाबाद के डासना की रहने वाली एक महिला रविवार की शाम को ब्रजघाट पहुंची। वह आरती स्थल पर खड़ी रही और उसने अचानक गंगा में छलांग लगा दी। महिला को कूदता देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया। इसके पश्चात नाविक और मल्ल्हा मोटर वोट लेकर गंगा में निकल गए जिन्होंने महिला को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने महिला को समझाकर वापस परिजनों के साथ घर भेज दिया। महिला मूल रूप से धौलाना क्षेत्र की रहने वाली है जो वर्तमान में परिजनों के साथ डासना में रह रही है।
कैलकुलेटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग, सीखें अबेकस (Abacus) व वैदिक मैथ्स (Vedic Maths) 9219237480
