हापुड़ के गढ़ रोड पर अवैध गोदामों की श्रृंखला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ का गढ़ रोड का इलाका ऐसा क्षेत्र है, जहां सैकड़ों अवैध गोदामों की श्रृंखला खड़ी है, ये गोदाम कालेधन कुबेरों के लिए वरदान साबित हो रहे है और अभी भी गोदामों का निर्माण जारी है।
हापुड़ की गढ़ रोड पर श्यामपुर-जरोठी मार्ग, पटना मुरादपुर मार्ग, बांके बिहारी कालोनी आदि ऐसे इलाके है जो हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के रिकार्ड में अवैध कालोनी के रुप में दर्ज है, फिर सैकड़ों गोदाम बने है और कई निर्माण जारी है। इन गोदामों में खाद्यान्न, तिलहन, लकड़ी, चीनी, चावल, मूंगफली आदि के स्टाक भरे रहते है, जो मंडी शुल्क व जीएसटी चोरी के सबसे बड़े अड्डे है।
इन स्टाकों में ब्लैक मनी का निवेश किया जाता है। उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग तथा केंद्र सरकार यदि इस ओर संज्ञान ले तो मंडी शुल्क, जीएसटी, आयकर के रुप में भारी राजस्व मिलेगा।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419

