ग्राम प्रधान पर हमला करने पर एक दर्जन पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने ग्राम प्रधान पर हमला करने के मामले में प्रधान की तहरीर पर एक दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों ने इस दौरान जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए प्रधान पर हमला किया।
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की मोदीनगर रोड पर स्थित गांव अमीरपुर नंगोला में रास्ते पर चल रहे काम को रुकवा कर हथियारबंद लोगों ने ग्राम प्रधान पर हमला कर दिया। ग्राम प्रधान लोकेश ने बताया कि मामला पांच फरवरी की सुबह लगभग 10:00 बजे के आसपास का है। जब वह गांव निवासी जैनू के घर से पप्पी के घर तक जाने वाले कच्चे रास्ते को बनवाने का काम करा रहे थे। इस बीच गांव निवासी वीरेश्वर त्यागी व उसका भाई चंद्र प्रकाश त्यागी 10 अज्ञात लोगों के साथ हथियार लेकर पहुंचे। आरोपियों ने रास्ते को 20 फुट चौड़ा बनवाने का दबाव बनाते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया जबकि उन्होंने आरोपियों से रास्ता आठ फुट होने की बात कही थी। आरोपियों ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन पर हमला कर दिया जिसके बाद आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए जिन्हें देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि ग्राम प्रधान लोकेश कुमार की तहरीर पर दो नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

