घर में घुसकर महिला पर हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के कोटा युसूफ मोहल्ले में आरोपियों ने घर में घुसकर महिला के साथ लात-घूसों व ईंटों से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोटला युसूफ मोहल्ले की रहने वाली मुस्कान ने बताया कि एक फरवरी की शाम मोहल्ला खाई के रहने वाले उज्जैर, फरमान, सारोज, सुएब उसके घर में घुस आए और लात-घूसों व ईंटों से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी दीवार में झांककर गाली-गलौज करते हैं। जान से मारने की धमकी भी देते हैं। पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गए। हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
