सिंभावली: दुकान का ताला तोड़कर हजारों का सामान व नकदी चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव भोवापुर में एक किराना की दुकान से रविवार की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर नकदी और सामान चोरी कर लिया। दुकान के संचालक चिंटू यादव ने बताया कि गांव में उसकी दुकान है। रविवार की रात दुकान में ताला लगाकर वह घर चला गया था। जब सोमवार की सुबह दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान में सामान बिखरा हुआ था। चीनी के बोरे, साबुन, तेल, रिफाइंड आदि कीमती सामान और गल्ले से 10,000 रुपए की नकदी को चोरों ने चोरी कर लिया था। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419
