परीक्षा ड्यूटी ने नदारत रहने वालों पर लटकी रिपोर्ट की तलवार

0
169









परीक्षा ड्यूटी ने नदारत रहने वालों पर लटकी रिपोर्ट की तलवार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा मे ड्यूटी से गैर हाजिर रहने वाले परीक्षकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। यह आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए है।

ड्यूटी ने नदारत रहने वाले शिक्षक है। पीएस सरावा, हापुड़ की रुबी शर्मा, सीएम पूठा हुसैनपुर हापुड़ उपासना सागर, शिक्षा मित्र सीएम अहमदपुर नया गांव, हापुड़ राखी, सीएस श्यामनगर, हापुड़ दुर्गेश शर्मा शिक्षामित्र केएमएम इंटर कालेज पिलखुवा की प्रवक्ता शमा खान, नवभारती इंटर कालेज खेडा पिलखुवा की सुनीता देवी प्रवक्ता, एनबीएस हायर सेकेंडरी स्कूल, गालंद की सहायक अध्यापिका वंदना व अंकित कुमार राघव। इन सभी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की सिफारिश की गई है।

अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से डॉ अनिल कुमार जैन उपमंत्री पद के प्रत्याशी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here