मोहर्रम पर निकाले गए जुलूस में शामिल हुआ मातमी दस्ता और दुलदुल घोड़ा

0
426









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में बुधवार को इमाम बारगाह सैयद जमाल हुसैन शाह सिकंदर गेट में मजलिस का आयोजन किया गया और जुलूस निकाला गया. मजलिस के बाद जुलजनाह और अलम बरामद किए गए जिसमें अंजुमन हुसैनी के सौगवारान ने सीना जनी और जंजीर से मातम किया. मोहर्रम पर निकाले गए जुलूस में दुलदुल घोड़ा और मातमी दस्ता शामिल हुआ.
जुलूस की अध्यक्षता अंजुमन हुसैनी के सदर राशिद हुसैन रिजवी ने की जिन्होंने बताया कि जुलूस में मौलाना सैयद मुनव्वर अब्बास जैदी हरदोई ने खिताब फरमाते हुए कहा कि इमाम हुसैन ने किसी एक मजहब के लिए कुर्बानी नहीं दी बल्कि आलमे इंसानियत को बाकी रखने के लिए कुर्बानी दी है.

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here