इंडियन आँयल काँरपोरेशन में 137 पदों पर भर्ती

    0
    108







    AlertINJob :- इंडियन आँयल काँरपोरेशन में 137 पदों पर भर्तियाँ निकली हैं। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 फरवरी हैं। जानें भर्तियों से जुड़ी जानकारियां :-

    • पद : इंजीनियरिंग असिस्टेंट, टेक्निकल अटेंडेंट के कुल 137 पद।
    • आयु-सीमा : 24 जनवरी, 2022 के अनुसार न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 26 वर्ष।
    • आवेदन शुल्क : रुपये 100/-
    • पात्रताएं : मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक / दसवीं एवं आईटीआई उत्तीर्ण हो। संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री भी होनी चाहिए।
    • चयन का तरीका : अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और कौशल / कार्यकुशलता / शारीरिक परीक्षा शामिल की गई हैं। लिखित परीक्षा 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। लिखित परीक्षा में अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार होगी। उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में 40% अंक प्राप्त करने होंगे।
    • आवेदन की अंतिम तारीख : 18 फरवरी, 2022 (आँनलाइन।)
    • आँफिशियल वेबसाइट : www.iocl.com पर अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।

    LADIES GYM में FREE REGISTRATION: 9756765958






    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here