
रिश्वतखोर आदेश गौतम ने 10 माह में खरीदी 25 लाख की प्रोपर्टी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला उद्यान विभाग हापुड़ में संविदा कर्मी आदेश गौतम ने अपनी नियुक्ति से अब तक के 10 माह के सेवाकाल में अपनी पत्नी आरती देवी के नाम से दो प्लाट व एक मकान खरीदा है जिसकी कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है। जेवरात व लग्जरी सामान इससे अतिरिक्त है।
आदेश गौतम को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ने वाली एंटी करप्शन टीम का हिस्सा रहे दरोगा राहुल देव तोमर ने आदेश गौतम से सम्पत्ति आदि के बारे में जानकारी हासिल की है। एटी करप्शन टीम आदेश के बैंक अकाउंट व लेन-देन को भी खंगाल रही है और उसके रहन-सहन स्तर की भी जांच कर रही है। भ्रष्ट आदेश गौतम हापुड़ के मौहल्ला न्यू सुभाष नगर में रहते हुए लग्जरी लाइफ जी रहा था।
रिश्वतखोर आदेश गौतम ने एंटी करप्शन टीम को पूछताछ के दौरान बताया कि मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में चयन समिति ने उसका चयन डिस्ट्रिक रिसोर्स पर्सन के पद पर किया गया तथा एक अप्रैल-2025 से जिला उद्यान विभाग हापुड़ में डिस्ट्रिक रिसोर्स पर्सन के पद पर कार्य कर रहा हू। यानि कि भ्रष्टाचारी आदेश गौतम के सेवाकाल को अभी 10 माह भी ठीक से पूरे नहीं हुए है और वह अथाह सम्पत्ति का मालिक बन बैठा है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069


























